जलसा 3 (एक सदी)
रचनाक्रम :
एक जन्मशताब्दी और बीसवीं सदी से कुछ मौतें
विस्वावा शिम्बोर्स्का : कविताएँ : सदी के मोड़ पर, बहन की प्रशंसा में
लाल्टू : कविता : शब्द मिले अनंत तो क्यों प्रलापमय
सईद अख्तर मिर्ज़ा : सलाम अलैकुम, अम्मी (अनु.: भारतभूषण तिवारी)
पंकज चतुर्वेदी : सात कविताएँ
देवी प्रसाद मिश्र की कुछेक कविताएँ
हरि मृदुल : सात कविताएँ
हेमंत शेष : वर्णमाला: पैंसठ कहानियाँ
त्रिभुवन : सत्रह कविताएँ
कमलानाथ : कहानी : भौंर्या मो
शुभा : गद्य : उजड़े हुए प्रवासी की डायरी से
शिवप्रसाद जोशी : संगीतघर - पाँच कविताएँ
दीपक बनर्जी : अमीर ख़ाँ: आदमी और संगीत (अनु.: अशोक पांडे)
सफ़दर शामी : अमीर ख़ाँ - कुछ रेखाचित्र
हिमांशु कुमार : सात कविताएँ
अंशु मालवीय : कविता : आओ क़साब को फाँसी दें
सौम्य मालवीय : कविता : क़साब
एड्रिएन रिच : कुछ कविताएँ एक निबंध (अनु.: भारतभूषण तिवारी)
मिलोश मात्सोउरेक : बाल कहानियाँ (अनु.: असद ज़ैदी)
और कुछ तस्वीरें
---
जैसा कि मित्रों को मालूम है 'जलसा' पूरी तरह विज्ञापन-रहित प्रयास है। ख़रीदकर पढ़ना चाहें तो बताएँ। आपके सहयोग से हमें इसे आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
'जलसा' प्राप्त करने के लिए
Three Essays Collective के नाम से ड्राफ़्ट या चेक भेज दें
या
आंध्रा बैंक के अकाउंट नं. 113111011000640 (आंध्रा बैंक, पालम विहार गुड़गाँव शाखा, शाखा आई एफ़ एस सी कोड ANDB0001131, खाताधारी: Three Essays Collective) में राशि ट्रांसफ़र कर दें और हमें एस एम एस या ई मेल से सूचित कर दे
या
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मेरे निजी अकाउंट नं. 30077526463 (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पालम विहार गुड़गाँव शाखा, शाखा आई एफ़ एस सी कोड SBIN0004458, खाताधारी: A.M. Zaidi) में राशि ट्रांसफ़र कर दें और हमें एस एम एस या ई मेल से सूचित कर दें
--
जलसा-१ और २ भी उपलब्ध हैं
ई-मेल: jalsapatrika@gmail.com
मोबाइल: 09868126587
डाक का पता : असद ज़ैदी, बी-957 पालम विहार, गुड़गाँव 122017